Paralympics: पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले सुमित अंतिल, योगेश कथूनिया, राकेश कुमार और शीतल देवी को फोन करके बधाई दी।
इन सभी चार पदक विजेताओं ने पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन लिखा, इस दिन देश ने कुल आठ पदक जीते, जो कॉम्पटीशन के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा जीते गए पदक थे।
सुमित अंतिल ने पैरालंपिक खेलों के रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक एफ64 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और योगेश कथूनिया ने अपने सीज़न की बेस्ट कोशिश के साथ पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ56 में सिल्वर मेडल जीता।
शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने मिक्सड टीम कंपाउंड ओपन पैरा-तीरंदाजी इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। पीएम मोदी ने फोन पर उन सभी की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।