Pak border: भारतीय किसानों ने पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच गेहूं की कटाई पूरी की

Pak border: भारतीय किसानों ने पंजाब और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में, गेहूं की कटाई का काम पूरा कर लिया है। एक संवाददाता सम्मेलन में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कटाई की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, ‘‘गेहूं की फसल अब तक कट चुकी है।’’ ये क्षेत्र गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर में लगभग 3,310 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

सीमावर्ती इलाकों से काटे गए गेहूं की कुल मात्रा के बारे में अलग से कोई आंकड़े उपलब्ध नहीं है, लेकिन कृषि आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बाकी राज्यों की तुलना में पंजाब में सीमा के पास गेहूं की खेती का एक अहम इलाका है। प्रवीण कुमार सिंह ने बताया, ‘‘किसानों ने फसल काट ली है। इस बार पैदावार अच्छी हुई है।’’ राजस्थान में, गेहूं की खेती मुख्य रूप से सीमा के पास गंगानगर जिले में हनुमानगढ़ और जैसलमेर के पास होती है। राजस्थान सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किसानों ने अपनी फसल पूरी तरह से काट ली है।’’

सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण इन सीमावर्ती राज्यों में गेहूं किसानों को कटाई में तेजी लाने के लिए कहा गया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति के जवाब में अधिकारियों के एहतियाती उपायों के तहत जल्दी फसल कटाई का निर्देश दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *