Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमला, नेवी में लेफ्टिनेंट करनल के पद पर तैनात विनय नरवाल की मौत

 Pahalgam: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में भारतीय नौसेना के एक युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं, जो हाल ही में शादी के बाद हनीमून के लिए गए थे।

26 साल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे और कोच्चि में तैनात थे। वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर पहलगाम आए थे। विनय नरवाल की 13 अप्रैल को शादी हुई थी। यह हमला दोपहर के समय हुआ, जब पर्यटक स्थल पर काफी भीड़ थी, अधिकारियों के मुताबिक 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक – एक यूएई और एक नेपाल से और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पर्यटक इस हमले में मारे गए हैं। वहीं गुजरात से एक, तमिलनाडु से तीन और महाराष्ट्र से दो लोग घायल हुए हैं।

सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पड़ोसी “कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। बहुत ही धूमधाम से शादी की है। 10 दिन तक सेलिब्रेशन चलते रहे। बहुत ही प्यारा बेटा था इतना प्यारा बेटा हमारे बच्चों के साथ ही बढ़ा हुआ है।”

“बहुत मेहनत करके एग्जाम दिए, नेवी के टेस्ट क्लियर करे। हनीमून के लिए प्लान कर रहे थे स्विट्जरलैंड जाने के लिए।मिली नहीं छुट्टी इस वजह से वो जम्मू कश्मीर गए और ये सब हो गया।

राजेंद्र, सरपंच “हमें पता चला कि आपके गांव का लेफ्टिनेंट करनल के पद पर कार्यरत था नेवी में, तो हमने कंफर्म किया कि हां हमारे गांव का बच्चा है और उन्होंने बताया कि ऐसे-ऐसे दुखद घटना हो चुकी है तो हमें जैसे ही पता लगा हमने कंफर्म किया, फोन पर बातचीत की तो पता चला की ऐसे सच्ची घटना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *