Operation Sindoor: भारत का प्रहार, पाक पंजाब में जैश-लश्कर ठिकाने निशाने पर

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों ही जगहें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं। पाकिस्तानी सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में बताया कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके को निशाना बनाया है।

भारत ने साफ तौर पर कहा कि उसकी कार्रवाई सधी हुई, नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली रही है और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत की ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय ने 1:44 बजे जारी एक बयान में कहा, “कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।” इसमें कहा गया, “टारगेट के चयन और हमले के तरीके में भारत ने काफी संयम दिखाया है।”

1999 में आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले मसूद अजहर की रिहाई के बाद बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का केंद्र बन गया। तब से ये संगठन भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमला शामिल है।

वैश्विक आतंकवादी घोषित अजहर को अप्रैल 2019 के बाद से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि उसने जनवरी 2000 में आतंकी संगठन शुरू किया था और उसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI), अफगानिस्तान में तत्कालीन तालिबान नेताओं, ओसामा बिन लादेन और पाकिस्तान में सुन्नी सांप्रदायिक संगठनों से मदद मिली थी।

लाहौर से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके 1990 से लश्कर का मुख्यालय रहा है। इसका नेतृत्व हाफिज सईद करता है और जो मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। अधिकारियों ने बताया कि इसने जम्मू कश्मीर, बेंगलुरू और हैदराबाद समेत देश के कई हिस्सों में आतंकी हमले किए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से आतंकी समूह घोषित लश्कर का मास्टरमाइंड सईद भारत की मोस्ट वांटेड सूची में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *