Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ भारत के पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी दी। सोफिया के परिवार ने बताया कि बचपन से ही वो देश की सेवा करना चाहती थी।
उनकी मां हलीमा कुरैशी ने कहा, “हमारी बेटी जो हमारे देश के लिए हिंदूस्तान के लिए किया है उससे हमें बहुत खुशी है और इसी तरह से आगे बढ़ना चाहिए और भी लोग अपनी बोटियों को इस तरह भेजे और पढ़ा लिखा के उनको ताकि काबिल बने तो कुछ अफसर बन सके और जो हमारे देश के लिए कुछ कर सकें। हर घर से एक बेटी और एक बेटा जाना चाहिए।” कर्नल कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी ने देश के लिए कुछ किया है।”
6-7 मई की रात पाकिस्तान पर भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जब दुनिया भर की मीडिया को जानकारी देने का समय आया, तो भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया। उनके साथ विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी इस अहम प्रेस ब्रीफिंग में शामिल हुए। ये पल भारत की रक्षा सेवाओं में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक बन गया।
पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था।
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी बनीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जानकारी देने वाली पहली महिला अधिकारी