Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत निर्धारित लक्ष्यों को योजना के अनुसार सटीकता के साथ नष्ट कर दिया गया, यह बात भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद कही गई।
पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ सशस्त्र बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि “भारत ने अपनी धरती पर हुए हमले का ‘जवाब देने के अपने अधिकार’ का प्रयोग किया है। हमारी कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और संतुलित तरीके से की गई है। सिंह ने छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन की 50 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कहा, “हमने केवल उन लोगों को मारा जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा।”
उन्होंने कहा, “आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से ये कार्रवाई केवल उनके शिविरों और अन्य बुनियादी ढांचे तक ही सीमित रही। सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम किया है। उन्होंने कहा, “हमने किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने देकर संवेदनशीलता दिखाई है।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेनाओं ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करके मुंहतोड़ जवाब दिया है, मैं हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करता हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “साथियों जैसी कि आप सबको जानकारी है कि कल रात हमारी भारतीय सेना ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है, साथियों भारत की सेना ने सटीकता सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है।
हमने जो लक्ष्य तय किये थे वो ठीक समय तय योजना के अनुसार सटीकता से उसे ध्वस्त किया हैै। किसी भी नागरिक ठिकाने सिविलियन पापुलेशन को जरा भी प्रभावित ना होने देने की संवेदनशीलता हमारी सेना ने दिखाई है। यानि एक तरीके से देखा जाए तो हम कह सकते हैं एक तरह की सटीकता सतर्कता और मानीयता ये हमारी भारत की सेना के जवानों ने दिखाई है।”