Operation Sindhu: भारत ने इजरायल के साथ संघर्ष के बाद ईरान से 173 भारतीयों को निकाला है, उन्हें लेकर एक विशेष विमान ईरानी शहर मशहद से आधी रात के बाद दिल्ली पहुंचा।
इससे पहले दिन में भारत ने 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों को निकाला था और बुधवार को 296 भारतीय नागरिकों और चार नेपाली नागरिकों को निकाला था।
भारत ने ईरान और इजरायल से 1,100 से अधिक नागरिकों को निकाला था, पिछले कई दिनों में ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों को कई उड़ानों से वापस लाया गया है।
भारत लौटे मोहम्मद इमरान ने कहा कि “ईरान गया हुआ था और वहां पर युद्ध में फंस गया था। मैनें जो है सरकार से बातचीत करके, मेरे को बहुत अच्छे से निकाला और किसी चीज की कोई दिक्कत नहीं आने दी। गाड़ी भी दी, कमरा भी दिया, खाना भी दिया, सब सुविधा की। सरकार ने फाइव स्टार होटल में ठहराया, बहुत अच्छे होटल में। कोई दिक्कत नहीं हुई।”
“मैं ईरान में युद्ध की वजह से फंस गया था। मोदी सरकार ने और भारतीय दूतावास ने बहुत हम लोगों की मदद की है। हम लोगों को बहुत अच्छे से वहां से निकालकार लाया है। बहुत अच्छे से हम लोग रहे। आने में कोई दिक्कत नहीं हुई है।”
इसके साथ ही भारतीय नागरिक ने कहा कि “मैं तीन साल से वहां पर हूं, सब ठीक था, अच्छे से था, वहां यूनिवर्सिटी ने हमें पहले रीलोकेट करा और यूनिवर्सिटी की रहने की सुविधा बहुत अच्छी थी। दूतावास ने बहुत अच्छे से काम किया।”