Odisha: 27 जून को होने वाली भगवान जगन्नाथ की सालाना रथ यात्रा के लिए पुरी तैयार

Odisha: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, शहर में होने वाले इस सालाना उत्सव से जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के लिए तीन भव्य रथों को बनाने का काम पूरा करने के लिए कुशल कारीगर लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रथ निर्माण का काम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर रथ खला में शुरू हुआ था, रथों को बनाने में सदियों पुराने रीति-रिवाजों और इस बात का खास ध्यान रखा गया कि वे तय वक्त पर बनकर तैयार हो
जाएं।

कारीगर बालकृष्ण महराना ने बताया “अक्षय तृतीया से जो कार्य हम लगे हुए थे रथ के कार्य में। वो अब इस परया में पहुंच गया है। अभी आखिरी परया में हम रथ को सजाने के काम में जुटे हुए हैं। जब ही रथ का जो सिंहासन है वो प्रस्तुत होकर तैयार हुआ है। वो चित्रित होने के बाद ही, हमारे जो चित्रकार सब लोग हैं, उन लोगों के पास अभी काम है। वो लोग जब उसका काम खत्म करेंगे अभी वो काम में लगाया जाएगा, प्रभा लगाया जाएगा। चारों पास का जो बोलते हैं, बाड़, ठिकड़ा बाड़ वो लगाया जाएगा। हंस बटा लगाया जाएगा।”

75 से ज्यादा कारीगरों की एक टीम सालाना यात्रा के लिए हर रथ को तैयार करने में जुटी है। इनमें लकड़ी का काम करने वाले कारीगर, मूर्तिकार, लोहे से जुड़ा काम करने वाले लोग, भगवान के वस्त्र तैयार करने वालेे कारीगर और अपनी बेहतरीन कलाकारी से रथ को सजाने वाले चित्रकार शामिल हैं।

अंतिम चरण में रथ पर बारीकी नक्काशी और खूबसूरत चित्रकारी की जा रही है, साथ ही चमक-दमक से भरपूर भगवान के वस्त्रों को तेजी से तैयार किया जा रहा है।

प्रकाश महापात्र, भगवान के वस्त्र तैयार कर रहे सेवक “यह जो जगन्नाथ जी के रथ का कपड़ा होता है, इसमें 17 जन दर्जी सेवक काम करते हैं। ये टोटल जो हम रथ में जो कपड़ा लगता है, जो टोटल 1,542 मीटर लगता है और टोटल तीनों रथ का 1250 मीटर कपड़ा लगता है। जगन्नाथ जी का 425 मीटर का लाल-पीला और देवी सुभद्रा जी का 400 मीटर लाल और ब्लेक और बलराम जी का 425 मीटर कपड़ा लगता है लाल और सब्ज (हरा) कलर।”))

पूरी तरह तैयार हो जाने पर, तीनों रथों को श्रद्धालुओं द्वारा रथ खला से खींचकर रथ यात्रा के लिए जगन्नाथ मंदिर तक लाया जाएगा, भगवान जगन्नाथ की सालाना रथ यात्रा से पहले राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने पुरी की खास जगहों पर सुरक्षा उपायों को जांचने और उन्हें ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की।

एडीजी रेलवे अरुण बोथरा ने बताया कि “महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के लिए, आज यहां जीआरपी और आरपीएफ की जॉइंट ब्रीफिंग हम लोगों ने रखी थी। दोनों फॉर्सेस के लोग, अधिकारी और कर्मचारी आज सारे यहां इकट्ठा हुए और आईजी आरपीएफ साहब ने और मैंने प्लस हमारे दूसरे अधिकारियों ने फोर्स को ठीक से ब्रीफ किया है कि वो क्या उनकी ड्यूटी रहेगा? कहां पर काम करना है? क्या काम करना है? क्या काम नहीं करना है? जो हमारा रूटीन रेगुलर ब्रीफिंग जो होता है, वो आज हमारा था।”

पुरी में सालाना रथ यात्रा 27 जून को होगी। लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, उनके भाई भगवान बलभद्र और उनकी बहन देवी सुभद्रा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद पाने की आस लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *