NIA officers: सेना प्रमुख ने वरिष्ठ NIA अधिकारियों को संबोधित किया

NIA officers: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिल्ली में NIA मुख्यालय में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उभरते सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए जरूरी सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। बल के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADGPI) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बुधवार को यह बात कही और तस्वीरें भी साझा कीं।

उसने कहा, “जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने NIA मुख्यालय में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के अधिकारियों को संबोधित किया। इस सत्र में श्री सदानंद दाते, महानिदेशक, NIA और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।” सेना ने कहा, “चर्चा के दौरान उभरते सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए जरूरी सहयोगात्मक प्रयासों का जिक्र किया गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *