New Delhi: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी सांसदों को सही व्यवहार करने के लिए कहा है, उन्होंने यह भी कहा कि सदन में लीडर ऑफ ऑपोजिशन राहुल गांधी ने जैसा बिहेव किया, उससे स्पीकर का अपमान हुआ है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि “हमारे एमपीज का जो आचरण हैं, हमारा बिहेवियर, हमारा कंडक्ट, उसके बारे में प्रधानमंत्री जी ने अच्छी तरह से हमको मार्गदर्शन दिया है। प्रधानमंत्री जी का कहना है कि हरेक एमपी को अपने-अपने क्षेत्र के विषय को बहुत ही प्रभावी ढंग से सदन में रखना चाहिए और रूल के मुताबिक, नियम के मुताबिक, देश का और भी कोई बड़ा विषय हो, जिसमें रुचि है, सांसद होने के नाते अपनी-अपनी रुचि होती है, उसमें एक्सपर्टाइज डेवेलप करना है।”
उन्होंने कहा कि “कल सदन में लीडर ऑफ ऑपोजिशन राहुल गांधी ने जैसे बिहेव किया। उन्होंने स्पीकर की तरफ अपना पीठ दिखाता है, फिर नियम के बाहर बोलता है, फिर स्पीकर को ही इंसल्ट करते हैं। ऐसा हमारा पार्टी के लोग नहीं करना चाहिए। हमारे एनडीए के सांसदों को नियम के बाहर काम नहीं करना चाहिए, ये हम सब के लिए सीख है।”
इसके साथ ही कहा कि “आज दो जुलाई को शाम चार बजे प्रधानमंत्री जी का रिप्लाई होगा। तीन जुलाई को राज्यसभा में, अभी समय तय नहीं है, लेकिन लगभग दोपहर के 12 बजे से एक बजे के बीच में आदरणीय चेयरमैन महोदय से बात करके प्रधानमंत्री जी का रिप्लाई बहुत अच्छी तरह से कल राज्यसभा में भी होगा।”