New Delhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने संत गुरु रविदास को उनकी 647वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, वाराणसी में जन्मे रविदास 15वीं और 16वीं शताब्दी में भक्ति आंदोलन के रहस्यवादी कवि-संत थे।
उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आध्यात्मिक शख्सियत के तौर पर पहचाना जाता है। इसके साथ ही वह कवि और समाज सुधारक भी थे।
इसके साथ ही जे. पी. नड्डा ने कहा कि आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सामाजिक सौहार्द, सद्भावना व आध्यात्मिक ज्ञान के उनके संदेश अमर हैं और प्रेरणा-पुंज बनकर समाज में प्रवाहित होते हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार संत रविदास जी के उद्देश्यों को फलीभूत कर रही है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके बताए रास्ते पर चलकर ‘विकसित भारत’ का निर्माण करें और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें।