New Delhi: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नवंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.27 करोड़ से अधिक रही, जानकारी के अनुसार इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी बनी रही हालांकि नवंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 61.8 प्रतिशत हो गई, जो अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत थी। नवंबर में किसी भी अनुसूचित विमानन कंपनी का ‘ऑन-टाइम परफॉर्मेंस’ (ओटीपी) अंक 80 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा।
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में सालाना आधार पर 9.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 1.27 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ थी।
डीजीसीए के मुताबिक ‘‘ जनवरी-नवंबर 2023 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 25.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,382.34 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 1,105.10 लाख थी।’’ विमानन कंपनी स्पाइसजेट की घरेलू बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में पांच प्रतिशत से बढ़कर नवंबर में 6.2 प्रतिशत हो गई। पिछले महीने इसका ओटीपी स्कोर 41.8 प्रतिशत था।
एयर इंडिया की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में 10.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही, जबकि विस्तारा की हिस्सेदारी पिछले महीने मामूली गिरावट के साथ 9.4 प्रतिशत रह गई। अकासा एयर और एआईएक्स कनेक्ट की हिस्सेदारी नवंबर में क्रमशः 4.2 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही।
एयर इंडिया का ओटीपी स्कोर 62.5 प्रतिशत, जबकि एईक्स कनेक्ट और एलायंस एयर का ओटीपी स्कोर क्रमशः 69.7 प्रतिशत और 66.1 प्रतिशत रहा। अनुसूचित घरेलू एयरलाइन के ‘ऑन-टाइम परफॉर्मेंस’ (ओटीपी) की गणना चार महानगरों के हवाई अड्डों, बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई पर उनकी सेवाओं के आधार पर की जाती है।