NEET-UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एनटीए ने फिजिक्स के सवाल के मार्क्स को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट अनाउंस किया है, जिसके बारे में एजेंसी ने कहा था कि उसके दो उत्तर सही हैं।
एनटीए के अधिकारी ने कहा, “करेक्शन के बाद मार्क्स अब लाइव हैं।” पहले टॉपर घोषित किए गए 67 कैंडिडेट में से 44 ने फिजिक्स के सवाल के लिए दिए मार्क्स की वजह से फुल मार्क्स हासिल किए थे। उसके बाद एजेंसी ने कुछ एग्जाम सेंटरों पर समय की बर्बादी के एवज में छह कैंडिडेट को दिए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए, जिसके बाद टॉपर्स की संख्या घटकर 61 कर दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 क्रैक न कर पाने वाले कैंडिडेट्स को बड़ा झटका देते हुए एग्जाम को कैंसिल करने और दोबारा एग्जाम कराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। सीबीआई नीट-यूजी 2024 में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच कर रही है। एजेंसी ने मामले में छह एफआईआर दर्ज की है।
नीट-यूजी एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेती है, इसके जरिए पास होने वाले कैंडिडेट को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और मेडिकल से संबंधित पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है।