Mumbai: रिजर्व बैंक ने तय किया कि ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा, लगातार आठवीं बार दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, आरबीआई ने कहा कि महंगाई पर उसकी नजर बनी रहेगी, लगातार छह बार बढ़ाने के बाद पिछले साल अप्रैल में दर बढ़ोतरी रोक दी गई थी, फरवरी 2023 से रेपो रेट की दर 6.5 फीसदी है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पांच, छह और सात जून को हुई, नए मैक्रो इकोनॉमिक्स और वित्तीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करने के बाद एमपीसी ने 4:2 की मेज्योरिटी से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया।
इसके साथ ही कहा कि वैश्विक व्यापार में बेहतरी की संभावनाओं से एक्सटर्नल ग्रोथ तेज होना चाहिए, सारी बातों को ध्यान में रखते हुए मौजूदा 2024-25 वित्तीय साल के लिए जीडीपी में वास्तविक बढ़ोतरी का अनुमान 7.2 फीसदी है।
मौजूदा वित्तीय साल में ग्रोथ प्रोजेक्शन 7.2 फीसदी कर दिया गया, पहले यह सात फीसदी था, भारतीय रुपये की स्थिरता के बारे में उन्होंने कहा कि रुपया 2024-25 में पांच जून तक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और वोलैटिलिटी कम देखी जा रही है।
सरकार के तय मानदंडों के मुताबिक रिजर्व बैंक को महंगाई दर दो से छह फीसदी के बीच रखना होता है, इस साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.83 फीसदी थी।