Mumbai: बीएसई ने चार जून को तकनीकी खराबी से किया इनकार

Mumbai: बीएसई ने कहा कि बैंकों से पेमेंट डिले होने की वजह से चार जून को म्यूचुअल फंड खरीदने वाले इन्वेस्टर्स को एनएवी देने में देरी हुई। बीएसई ने किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी से इनकार किया है, कई इन्वेस्टरों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वह फायदा उठाने से चूक गए।

चार जून को इन्वेस्टरों ने कट-ऑफ टाइम से पहले म्यूचुअल फंड खरीदे, जबकि उन्हें एनएवी चार जून की बजाय पांच जून के फंड वैल्यू के हिसाब से दिए गए, इससे उन्हें नुकसान हुआ। बीएसई ने कहा कि चार जून को क्लियरिंग हाउस में तकनीकी खराबी नहीं थी। कुछ कस्टमर्स के पेमेंट डिटेल बैंक से मिलने में देरी हुई, जिसकी वजह से एनएवी देने में डिले हुआ।

चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, जिससे इन्वेस्टर्स को 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एग्जिट पोल में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए की शानदार जीत का अनुमान लगाया जिससे बीएसई तीन जून को 2,507 अंक बढ़कर 76,469 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, एक दिन बाद चार जून को सेंसेक्स 4,390 अंक गिरकर 72,079 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *