Monsoon: देश के कुछ हिस्सों में भारी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान

Monsoon: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी और 29 जून तक पूरे भारत में पहुंच गया। मानसून की बारिश चिपचिपाती गर्मी से राहत और किसानों के लिए खुशियां लेकर आईं, लेकिन कई राज्यों में इसने तबाही मचा दी।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि “आज पूरा मानसून एक्टिव फेज में है हमारा राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल, वहां हम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश का अनुमान लगा रहे हैं, जिसके लिए हमारा रेड अलर्ट है और राजस्थान के लिए कल भी हमारा रेड अलर्ट रहेगा।

अगर आप बाकी हिस्सों की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत बारिश से भारी बारिश होती रहेगी कुछ दिन और अगर आप एनसीआर-दिल्ली की बात करें तो हमारे लिए आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, कल से इसमें कमी आ जाएगी।”

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कुछ जगहों पर भारी बारिश और कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है, मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई तक ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है।

इसके साथ ही निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि “इक्का दुक्का भारी बारिश तो मिलती रहेंगी, लेकिन हां कि बहुत ज्यादा एक्टिविटी नहीं है। जो स्थिति है वो चार से पांच दिन ऐसे ही रहने वाली है। दो दिन बाद देखेंगे तो भी गतिविधि वैसी ही रहने वाली है, जैसे मैंने बताया आज के लिए। 16-17 की तारीफ जाएंगे तो अंदर के जिले हैं तब उनमें उत्तरकाशी, चमोली है, बागेश्वर है, तो भारी बारिश का उनमें भी मिल सकती है और जगह फिर भारी बारिश की संभावना है। 19 तक स्थिति कुछ इसी तरह की है।”

दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर सितंबर के मध्य के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापस लौटना शुरू कर देता है और अक्टूबर के मध्य तक पूरी तरह से वापस लौट जाता है, हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक इस साल मानसून की वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *