Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुग्राम में रिसर्च स्कॉलरों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें विकसित भारत के विजन पर चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन का मकसद भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक पद्धतियों के साथ एकीकृत करके युवाओं में शोध संस्कृति को बढ़ावा देना है।
“विकसित भारत के लिए विजन-विविभा 2024” सम्मेलन का आयोजन आरएसएस से जुड़े भारतीय शिक्षण मंडल की तरफ से किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के साथ ही केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और आईआईएसईआर के डायरेक्टर समेत कई शिक्षाविद भी शामिल होंगे।