Mizoram: मिजोरम की राजधानी के बाहरी इलाके में मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में आने से एक इमारत दब गई, इससे चार साल की बच्ची सहित कम से कम तीन लोगों की मौत की आशंका है।
बारिश की वजह से ये हादसा सुबह के वक्त हुआ जब घर में रहने वाले लोग सो रहे थे, जबकि परिवार के कुछ सदस्य भागने में सफल रहे, एक दंपती और उनकी चार साल की बेटी लापता हैं। माना जाता है कि वे मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
इसके अलावा आइजोल के उत्तरी बाहरी इलाके में ज़ुआंगतुई इलाके में तीन इमारतें और बावंगकॉन इलाके में एक इमारत भी बड़े पैमाने पर भूस्खलन में दब गई, स्कूल शिक्षा विभाग ने खराब मौसम के कारण मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।