Metro Rail: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विधानसभा चुनाव वाले महाराष्ट्र में पुणे और ठाणे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि “आज बेंगलुरू मेट्रो फेज थ्री सैंक्शन हुआ है 15,611 करोड़ रुपये में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मिडिल क्लास पर हमेशा ध्यान दिया है और मिडिल क्लास के मेट्रो हमेशा ही अफोर्डेबल, सेफ और कंफर्टेबल ट्रांसपोटेशन का माध्यम है और बेंगलुरू हमारा बहुत ही गौरवमयी आईटी हब है।”
बेंगलुरू मेट्रो रेल के तीसरे फेज के बनने से शहर के बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव होगा, तीसरे फेज में लगभग 44.65 किलोमीटर की नई मेट्रो लाइन से बेंगलुरू वेस्ट के हिस्से जुड़ेंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कॉरिडोर को भी मंजूरी दे दी है। 29 किलोमीटर का गलियारा 22 स्टेशनों के साथ ठाणे शहर के वेस्ट हिस्से को जोड़ेंगे, इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12,200.10 करोड़ रुपये है।
अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री “आज बेंगलुरू मेट्रो का फेज थ्री सैंक्शन हुआ है 15,611 करोड़ रुपये में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मिडिल क्लास पर हमेशा ध्यान दिया है और मिडिल क्लास के मेट्रो हमेशा ही अफोर्डेबल, सेफ और कंफर्टेबल ट्रांसपोटेशन का माध्यम है और बेंगलुरू हमारा बहुत ही गौरवमयी आईटी हब है।”