Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जयंती, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Manmohan Singh: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया। डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितम्बर, 1932 को अविभाजित पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। वे एक बेहद साधारण परिवार से निकलकर देश के सबसे सम्मानित अर्थशास्त्रियों में से एक बने और बाद में सार्वजनिक जीवन में आए, उनका निधन पिछले साल दिसंबर महीने में हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हम उनके लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान राष्ट्र के लिए किए गए योगदान को याद करते हैं।’ पीएम मोदी ने उनके प्रधानमंत्री रहते हुए और वित्त मंत्री के रूप में निभाई गई भूमिकाओं को देश के विकास में अहम बताया।

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें ‘भारत की आर्थिक परिवर्तन का सौम्य शिल्पकार’ करार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह विनम्रता और बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे। उन्होंने हमेशा अपने कार्यों को ही अपनी पहचान बनने दिया। उनके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों ने नए अवसरों के द्वार खोले, एक समृद्ध मध्यवर्ग का निर्माण किया और लाखों परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला।

वही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, गरीब और वंचित वर्ग के लिए उनके साहसिक फैसले, और मजबूत अर्थव्यवस्था के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान हमें हमेशा मार्गदर्शन देते रहेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी सादगी, विनम्रता और ईमानदारी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *