Manali: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए मनाली जैसे हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं, हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत शहर पहुंच रहे सैकड़ों लोगों के लिए रिवर राफ्टिंग पसंदीदा एक्टिविटी है।
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने और उत्तर भारत के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में ज्यादा गर्मी पड़ने के अनुमान की वजह से मनाली जैसी सुकून देने वाली जगहों पर टूरिस्टों की भीड बढ़ सकती है।
टूरिस्टों का कहना है कि गर्मी से बहुत निजाद मिली है मनाली बहुत अच्छा प्लेस है, मैं नेचर लवर हूं इसलिए पर्सनली मेरे लिए तो बहुत ही अच्छा है। यह मेरा पहली बार है और यह बहुत ही अच्छा है, दिल्ली में इतनी ठंड फील नहीं की है जितनी रीवर राफ्टिंग में की है।