Ladakh: लद्दाख के सरकारी मॉडल मिडिल स्कूल में मनाया वर्ल्ड फूड डे दिवस

Ladakh: लद्दाख के सरकारी मॉडल मिडिल स्कूल बियाथांग में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट कारगिल के सहयोग से वर्ल्ड फूड डे मनाया गया, इसका विषय- “फूड सेफ्टी: प्रिपेयर फॉर द अनएक्सपेक्टेड” था।

कार्यक्रम में ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन कारगिल के अधिकारी नईम अहमद लोन और एलओजीआईसी के संस्थापक अहमद अली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। छात्रों की ओर से आयोजित एथनिक फूड फेस्टिवल ने सभी को आकृषित किया। इसका मकसद लोकल ऑर्गेनिक फूड के बारे में जागरूकता फैलाना है।

प्रिंसिपल गुलजार अली ने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य लोकल ऑर्गेनिक फूड से होने वाले फायदों के बारे में छात्रों को जानकारी देना है।

इस दौरान स्कूली छात्रों ने हेल्थी फूड और जंक फूड के बीच क्या फर्क है इसे बताने के लिए प्ले भी किया, छात्रों की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *