Ladakh: 24 सितंबर को लद्दाख में भड़की हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। लेह में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। कई जगहों पर कटीले तार लगाए गए हैं। शहर में हिंसा के बाद से बीते छह दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है। आवाजाही भी ठप है।
लेह में इन प्रतिबंधों का सबसे ज्यादा असर पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। होटलों की बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द हो गई है। बाजार भी बंद है। कर्फ्यू की वजह से आम लोग भी काफी परेशान हैं।
लेह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। देश और दुनिया से लोग यहां के पहाड़, झीलें और हरी-भरी घाटियां देखने आते हैं। हालांकि, लेह घूमने आने वाले सैलानियों ने कर्फ्यू के कारण निराशा जाहिर की। उनका कहना है कि वो न तो लेह के बाजारों में घूम पा रहे हैं और न ही टूरिस्ट प्लेस का दीदार कर पा रहे हैं।
इस बीच, पर्यटन उद्योग ने लेह में हालात सामान्य होने का भरोसा जताया है।उनका कहना है कि अधिकारी जल्द ही प्रतिबंधों में ढील देंगे। हालांकि, उन्होंने आगाह किया है कि अगर कर्फ्यू लंबे समय तक जारी रहा तो इलाके के व्यवसायों पर बुरा असर पड़ सकता है।