Ladakh: लेह में प्रशिक्षण के बाद लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट में 194 अग्निवीर शामिल हुए

Ladakh: लेह में पासिंग आउट परेड के बाद गुरुवार को कुल 194 अग्निवीरों को लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट में शामिल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ये युवा अग्निवीर लद्दाख के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं और इन्होंने कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब वे देश की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज लेह स्थित लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में 194 प्रशिक्षित अग्निवीरों को लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट में अग्निवीर सैनिकों के रूप में शामिल किया गया।’’

प्रवक्ता ने बताया कि यह समारोह सेना की परंपराओं के अनुरूप आयोजित किया गया और इसकी समीक्षा यूनिफॉर्म फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल गुरपाल सिंह ने की।

इस कार्यक्रम में सैन्य और असैन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अग्निवीरों के परिजन भी उपस्थित रहें। जीओसी ने नव-नियुक्त जवानों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में डटे रहने की शपथ दिलाई।

उन्होंने उन गौरवशाली माता-पिताओं को भी बधाई दी जिन्होंने अपने पुत्रों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, लद्दाख स्काउट्स के जवानों के अद्वितीय शौर्य और योगदान की भी प्रशंसा की।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, ऐसे माता-पिता को ‘गौरव पदक’ प्रदान किया गया जो स्वयं सेना में सेवारत हैं या रह चुके हैं और जिनके पुत्र अग्निवीर के रूप में रेजिमेंट में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *