Kolkata: टाटा स्टील 25 किलोमीटर मैराथन रविवार सुबह कोलकाता में हुई।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने अन्य अधिकारियों के साथ 25 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया।
2014 से मैराथन दिसंबर के हर तीसरे रविवार को आयोजित की जा रही है।
मैराथन में ओपन 10 किलोमीटर, 25 किलोमीटर एलीट, एमेच्योर, विजय दिवस ट्रॉफी, रोड 25 किलोमीटर सिल्वर रन और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी और आनंदा रन जैसे अलग-अलग कार्यक्रम भी थे।