Kolkata: पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते अलर्ट पर हैं, चक्रवाती तूफान दाना वर्तमान में तटीय ओडिशा की ओर बढ़ रहा है।
वहीं साइक्लोन ‘दाना’ की वजह से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवात ‘दाना’ के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार शाम छह बजे से 15 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन स्थगित करने का फैसला किया है। वहीं पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 24 और 25 अक्टूबर को बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द कर दी।
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा पोर्ट के बीच तट से टकरा सकता है और इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे साइक्लोन पारादीप से 520 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और सागर द्वीप से 600 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है और 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक इसके 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है।