Kolkata: कोलकाता में आठ हजार पौधों से बनाया गया अनूठा दुर्गा पूजा पंडाल

Kolkata: उत्तरी कोलकाता में बनाए गए इस पंडाल में आपको कई कुदरत के कई रंग देखने को मिलेंगे। इस पंडाल को बांस, टमाटर, मनी प्लांट, तुलसी जैसे पौधों की मदद से बनाया गया है।

लालबागान नबंकुर दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों के मुताबिक इस अनोखे पंडाल को बनाने में उन्हें पांच महीने लगे और इस दौरान करीब आठ हजार पौधों का इस्तेमाल किया गया

जलवायु परिवर्तन से निपटने में पेड़ों की अहमियत पर यहां खासा जोर दिया गया है। पंडाल के कुछ पौधों को लोग अपने घर ले जा सकेंगे। बाकी पौधे एनजीओ को दान कर दिए जाएंगे।

आयोजक अरुणव राय ने बताया कि “हम यहां जो दिखाना चाहते थे वो ये है कि दुर्गा पूजा सबसे ज्यादा यहां मनाया जाता है। ये पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक थीम है, इसके मुताबिक हमें पृथ्वी को बचाना होगा, समाज को बचाना है और इसके लिए हमें पौधों की जरूरत है क्योंकि हम जानते हैं कि प्रदूषण के कारण और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए हमें और ज्यादा पौधों की जरूरत है और वृक्षारोपण करना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *