Kolkata: सुप्रीम कोर्ट कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या से जुड़े मामले की आज सुनवाई करेगा, चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई में जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
इस मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से खुद संज्ञान लिया है, केंद्र सरकार ने हाल में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ को साजो-सामान देने में
पश्चिम बंगाल सरकार सहयोग नहीं कर रही है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आसपास रहने की जगह नहीं मिली है। गृह मंत्रालय ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वो पश्चिम बंगाल सरकार को जरूरी निर्देश दे। इससे पहले कोर्ट ने 22 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए डॉक्टर की मौत का मामला दर्ज करने में देरी को लेकर कोलकाता पुलिस को फटकार लगाई थी।
कोर्ट ने डॉक्टर से रेप और हत्या को 20 अगस्त को ‘भयावह’ करार दिया था, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए 10 सदस्यों वाली नेशनल टास्क फोर्स गठन करने सहित कई निर्देश जारी किए थे, इस घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हुए। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया था। 14 अगस्त से सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की।