Kolkata: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में प्रदर्शन जारी रहा, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए।
कॉलेज स्क्वायर पर शुरू हुई रैली में प्रदर्शनकारियों ने ‘जस्टिस डिलेड जस्टिस डिनाइड’ के भी नारे लगाए, प्रदर्शनकारी अपने साथ कई नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे थे।
रैली में फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस अपर्णा सेन सहित शहर के कई नामी-गिरामी लोग मौजूद थे, नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। वारदात के एक दिन बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
अपर्णा सेन, फिल्म प्रोड्यूसर “मामला विचाराधीन है, इसका फैसला किया जा रहा है। आपको एक दिन में न्याय नहीं मिल सकता है। इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किया जा रहा है। हमें थोड़ा भरोसा रखना चाहिए।”