Kolkata: कोलकाता रेप और मर्डर केस के विरोध में छात्र संगठन ‘पश्चिम बंग छात्र समाज’ और ‘संग्रामी जौथा मंच’, ‘नबन्ना अभिजन’ रैली निकालेंगे।
राज्य सचिवालय तक होने वाली ये रैली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और मामले में बाकी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर होगी।
हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शन में हिंसा होने और सार्वजनिक अव्यवस्था का हवाला देते हुए संगठनों को रैली की इजाजत नहीं दी है।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज वर्मा के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है कि प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क सकती है। जिसके बाद बीएनएस की धारा 163 के तहत नबन्ना (राज्य सचिवालय) के पास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
वहीं पश्चिंम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने छात्रों के विरोध के अधिकार की वकालत करते हुए राज्य सरकार से रैली को रोकने के लिए बल प्रयोग से परहेज करने को कहा है।