Kolkata: कोलकाता मर्डर केस के खिलाफ पूरे देश में डॉक्टरों में गुस्सा है, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की वजह से कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या को लेकर प्रदर्शन जारी है, प्रदर्शनकारी डॉक्टर पीड़िता के लिए इंसाफ और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
मरीजों का कहना है कि “मैं यहां न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में आई हूं। मैं अब परेशानी में हूं क्योंकि ओपीडी बंद है और मैं डॉक्टर से बात नहीं कर सकती।मैं डॉक्टर से मिलने आई हूं, मैं प्राइवेट अस्पताल में जाने का जोखिम नहीं उठा सकती।”