Kite Festival: अंतरराष्टीय पतंग महोत्सव शुरू, अलग-अलग रंगों से जगमगा उठा राजकोट का आसमान

Kite Festival: गुजरात के राजकोट में आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से गुलजार हो उठा, यहां के रेस कोर्स मैदान में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 चल रहा है। इसमें 21 से ज्यादा देशों के 135 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ये महोत्सव महज पतंगबाजी के मुकाबले के लिए नहीं है, बल्कि मित्रता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामुदायिक भावना का प्रतीक है।

नगर आयुक्त तुषार डी. सुमेरा ने बताया कि “आज इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में सेलेब्रेशन हुआ। 21 कंट्री से ज्यादा कंट्रीज से 135 पतंगबाजों ने हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजकोट अपनी जीवंत-रंगीन संस्कृति और बड़े पैमाने पर त्योहार मनाने के लिए जाना जाता है। आज देख रहे हैं कि राजकोट के लोगों ने भी इसको बहुत ज्यादा सेलेब्रेट किया है।”

अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने महोत्सव के माहौल का आनंद लिया। वे अलग-अलग रंगों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भावविभोर हो उठे, ये जश्न अभी समाप्त नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव गुजरात में अलग-अलग जगहों पर जारी रहेगा। जहां भी ये महोत्सव होगा, वहां खुशी, रंग और उत्साह का माहौल बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *