Kerala: केरल की एक अदालत ने 2017 में एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप को बरी करते हुए अपने फैसले में एक लैटिन कहावत का उल्लेख करते हुए कहा, “न्याय होना चाहिए, चाहे आकाश ही क्यों न गिर जाए”।
बता दें, केरल की एक अदालत ने शुक्रवार को 2017 में अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी पल्सर सुनी और पांच अन्य को कठोर कारावास की सजा सुनाई।
एर्नाकुलम जिला और सत्र अदालत की जज हनी एम. वर्गीस ने आठ दिसंबर को दोषसिद्धि के बाद ये फैसला सुनाया। इस मामले में एक अन्य आरोपी मलयालम अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया गया था।