Kavach: पश्चिम मध्य रेलवे हादसों को रोकने के लिए लगाएगा ‘कवच’

Kavach: यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और त्योहार के सीजन में मुसाफिरों की बढ़ती मांग को देखते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने दो अहम कदम उठाए हैं, भारतीय रेलवे ने कवच 4.0 नाम से सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया है। खास बात ये है कि ये पूरी तरह स्वदेशी है।

इसके अलावा रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं ताकि त्योहार के समय सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, अधिकारियों के मुताबिक रेल मंत्रालय ने कवच 4.0 को 10 हजार इंजनों में लगाने की मंजूरी दे दी है।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव क कहना है कि “‘कवच’ बेसिकली एक ट्रेन को सुरक्षा प्रोवाइड करने वाला सिस्टम है। ये ‘ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम’ भी कहते हैं इसे। ये किसी भी मानवीय भूल होने पर लोको पायलट द्वारा किसी मानवीय भूल होने पर ट्रेन में स्वचालित ब्रेक लगाकर ट्रेन को खड़ा करता है। ट्रेन को संरक्षित रखता है। विभिन्न देशों में विभिन्न नामों से जाना जाता है। लग चुका है, कुछ देशों में। इसके लगने में 15 से 16 साल विभिन्न देशों ने लगाए हैं। जबकि भारत की बात करें तो ये भारत में 2015 से लगना चालू हुआ था साउथ सेंट्रेल रेलवे में। तब से इसके कई संस्करण आए। अभी इसका जो लेटेस्ट संस्करण है कवच 4.0 है।”

इसके साथ ही कहा कि “त्योहार का सीजन आ गया है, अभी लगातार त्योहार आ रहे हैं। जिसमें नवरात्र हैं, दिवाली है, छठ पूजा है। तो त्योहार की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें करीब 500 स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं देशभर में। जिसमें पश्चिम बंगाल में तीन यात्री ट्रेन सेवा संचालित की जा रही हैं। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगा और टिकट पाने में आसानी रहेगी।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *