Katra: पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने किया सम्मानित

 Katra: पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने कहा कि उन्हें पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने में खूब मजा आया, हालांकि भीड़ की वजह से बहुत ज्यादा दबाव भी खिलाड़ियों पर था।

पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार को जम्मू लौटने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सम्मानित किया, इसी मौके पर शीतल देवी ने पैरालंपिक के अनुभव साझा किए।

17 साल की शीतल देवी और 39 साल के राकेश कुमार ने पैरालंपिक 2024 में मिक्स तीरंदाजी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि पैरालंपिक में शीतल का मेडल जीतना बहुत मायने रखता है, क्योंकि इससे दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, राकेश कुमार और शीतल देवी की ट्रेनिंग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *