Katra: जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड त्रिकुटा पहाड़ी पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना बना रहा है, अभियान के तहत श्राइन बोर्ड पौधों के रखरखाव के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित विशेष रूप से डिजाइन की गई नर्सरी में करीब 4 लाख पौधे उगा रहा है।
नर्सरी में पूरे साल पौधे उगाए जाते हैं। इनमें औषधीय गुण वाले और पहाड़ी क्षेत्रों में जीवित रहने वाले पौधों पर खास जोर दिया जाता है, पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था भी की गई है, श्राइन बोर्ड माता वैष्णो देवी मंदिर के आसपास पौधे लगाने के अलावा भक्तों को उचित मूल्य पर पौधे बेचकर नर्सरी का व्यवसायीकरण की योजना भी बना रहा है।
वन श्राइन बोर्ड के सहायक संरक्षक विनय खजूरिया ने कहा कि “हम लोगों ने इस साल भी अधिक से अधिक पौधा लगाने का नर्णय लिया है। जिसमें हमारी फॉरेस्टी स्पीशीज का एक-सवा लाख और फ्लोरा स्पीशीज कोई ढाई लाख, टोटल चार लाख प्लस पौधों का हमारा टारगेट है। उस, उन पौधों को हम हाईटेक नर्सरी में ही उगाते हैं। हाई टेक नर्सरी हमारे कांतिल, कुनिया में है और यहां पर जो सीडिंग उगाई जाती है वो लोकली जो हम यहां पर अच्छे से सर्वाइव कर सकती है, उन स्पीशीज को हम उगाते है।”
इसके साथ ही कहा कि इस नर्सरी के अंदर अधिक से अधिक इंफॉरमेंशन देने के लिए हमने क्यूआर बेस्ड हमने डिस्प्ले किया है जिसमें 130 स्पीशीज को हमने डिस्प्ले में लगाया है जिसमें से 70 स्पीशीज जो फॉरेस्ट की है, 60 स्पीशीज में फ्लोरी कल्चर की है। उसके साथ- साथ एक और जानकारी ताकि बच्चों को जो भी यहां पर ट्रेनी आते हैं, स्कॉलर आते हैं, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से आते है उनको इंफॉरमेंशन देने के लिए नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर और सीड बैंक भी बनाया गया है।