Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया है, सीआरपीएफ के जवान कबीर दास तड़के करीब तीन बजे कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में आतंकियों की गोलीबारी में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी की थी, आतंकवादियों ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव में गोलीबारी की थी जिसमें एक शख्स घायल हो गया था। बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि दूसरे आतंकी की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीआरपीएफ की मदद से घरों की तलाशी ली जा रही है।