Kartik Purnima: देशभर में कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है, धार्मिक नगरी अयोध्या और वाराणसी में सुबह से अब तक लाखों श्रद्धालु सरयू और गंगा में स्नान कर चुके हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सुबह चार बजे से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का घाटों पर तांता लगा हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू, जैन और सिख धर्म के लोगों के लिए खास महत्व है। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान विष्णु ने ब्रह्मांड की रक्षा के लिए मछली का अवतार लिया था।
इस दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, दीपक जलाते हैं और दान पुण्य करते हैं, मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से पाप धुल जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है, भगवान शिव ने आज के दिन त्रिपुरासुर नाम के राक्षक का वध किया था, श्रद्धालुओ का कहना है कि “आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है। महत्वपूर्ण स्नान है आज। आज काफी भीड़ है हरिद्वार में हर की पौड़ी पर। आज हमने भी स्नान किया है। पुण्य कमाया है।”
संतों का कहना है कि “आज के दिन प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती के मध्य में जहां ये मिलती हैं वहां स्नान करने से अनंत गुणा फल प्राप्त होता है। ऐसे मौके पर दिवाली में दीप जलाकर दीप जलाएं, घर में दीप जलाएं, गंगा में दीप जलाएं। इन सब को करना चाहिए और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दें। हमारे पूर्वज बड़े प्रसन्न होते हैं और दीपदान का भी महत्व है। हमारे जहां पर अंधकार होता है वहां प्रकाश अपने आप हो जाता है। दीपदान का बड़ा महत्व है। लोगों को दीपदान करना चाहिए, खासकर गंगा जी के किनारें और मंदिरों में भी।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “ये कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है और इसमें जो है दर्शनार्थी सभी को जो हैं पहले कार्तिक पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई और जो ये कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जो है देव दीपावली के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जिसमें श्रद्धालुओं की बहुत आस्था है। पुण्य लाभ के लिए गंगा में स्नान करते हैं।”
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जितने भी घाट हैं उस पर एसआरडीएफ की टुकड़ी है, जल पुलिस, पीएसई को तैनात किया गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस और बाहर से भी भारी मात्रा में अधिकारी और कर्मचारी बढ़ाए गए हैं। साथ ही घाट को लेकर यहां ट्रैफिक में कोई व्यवधान न हो इसलिए पहले से ही ट्रैफिक डायवर्सन टीम भी पहले से गठित की गई है।”