Karnataka: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भारत में घुसपैठियों की एंट्री पर लगाम लगाई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देना सही नहीं है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो कितने घुसपैठिए भारत में आए?
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने भारत में घुसपैठियों के आने पर रोक लगाई है, जोशी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और हुबली में कई जगह बम विस्फोट हुए।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बयान दिया था कि भारत में अवैध रूप से बसने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए केंद्रीय एजेंसियां जिम्मेदार हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “गृह मंत्री जी. परमेश्वर का गैर-जिम्मेदाराना बयान देना ठीक नहीं है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कितने लोगों ने भारत में घुसपैठ की थी। आइए जानें और बात करें कि कितनी आतंकवादी गतिविधियां हैं, कहां बम विस्फोट हुए हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “परमेश्वर ने राज्य में कई सालों तक गृह मंत्री के रूप में काम किया है। बीजेपी सरकार ने भारत में घुसपैठियों की एंट्री पर रोक लगाई थी। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई समेत कई जगहों पर बम विस्फोट हुए थे। वे सब याद है, बम विस्फोट की वजह ये सब खत्म हो गया है। हमने इस मामले में राजनीति नहीं की है।”