Karnataka: इंसान और जानवर के बीच टकराव के मामलों को लेकर कर्नाटक में केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे 10 फॉरेस्ट डिविजन में आपसी तालमेल से हाथियों की गिनती के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि कोलार, ‘कावेरी वाइल्डलाइफ’, ‘एम एम हिल्स वाइल्डलाइफ’, बीआरटी बाघ संरक्षित क्षेत्र, बन्नेरघाटा राष्ट्रीय उद्यान, बांदीपुर बाघ संरक्षित क्षेत्र, नगरहोले बाघ संरक्षित क्षेत्र, ‘मडिकेरी टेरीटोरियल’, ‘मडिकेरी वाइल्डलाइफ’ और विराजपेट डिविजन में ये अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 23 मई से तीन दिन तक कुल 1689 कर्मी इस अभियान को अंजाम देंगे, वन मंत्री ईश्वर खांडरे के ऑफिस ने बयान में बताया कि इंसानों और हाथियों के बीच टकराव के मामलों और नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व में हाथियों की आवाजाही को लेकर समिति बनाई गई है।
कर्नाटक और केरल के वन मंत्रियों और तमिलनाडु के वरिष्ठ वन अधिकारियों ने 10 मार्च, 2024 को समिति के चार्टर पर दस्तखत किये थे, इसी चार्टर में इंटर स्टेट वन एरिया में वन्यजीवों की गिनती के लिए अभियान का जिक्र किया गया है।