Kargil War: 1999 की कारगिल जंग के बाद इलाके का कायाकल्प हो चुका है, जंग की मार झेल चुका यह इलाका विकास की राह पर आगे बढ़ा है। 25 साल पहले भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कारगिल सुर्खियों में आया। इसके बाद काफी सैलानी इस इलाके की ओर आकृषित हुए और अर्थव्यवस्था को भी को बढ़ावा मिला।
पिछले कुछ सालों में कारगिल में नई इमारतें, होटल और बड़े-बड़े ब्रांड पहुंच चुके है, इलाके के लोगों का कहना है जंग से पहले कारगिल को कोई नहीं जानता था। इलाके के लोगों की माने तो युद्ध में कारगिल को भारी कीमत चुकानी पड़ी, हालांकि अच्छी बात ये रही कि इसने कारगिल को देश और दुनिया में पहचान दिला दी। जंग के बाद काफी संख्या में सैलानी उस जगह को देखने आने लगे जहां भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
कारगिल के लोग यहां के विकास से खुश हैं, उनका कहना है सरकार ने इलाके के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है। युद्ध के 25 साल बाद कारगिल में लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बदल चुकी है। इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और आर्थिक मोर्चे पर काफी सुधार हुआ है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “कारगिल में 25 साल बाद तो काफी चेंज आई है और अस्पताल जैसे कि सुकून, जैसे कि मकान, जैसे कि जो टूरिज्म को जो ये बढ़ाने वाले होटल ऐसे-ऐसे चीजे आई हैं। जंग हुआ कारगिल 1999 में तब से कारगिरल में डोमेस्टिक टूरिस्ट बहुत आने लगा।
अभी काफी लोग आ जाते हैं, अभी यहां पर होटल वगैरह भी बहुत अच्छे बने हैं रहने के लिए। 25 साल पहले तो यकीनन बैठने के लिए जगह भी तो कम थे। आज अच्छे-अच्छे होटल बने हैं तो ये बहुत सारे लोग पसंद करते हैं क्योंकि इलाका पीसफुल है, लोग अमन पसंद हैं कोई झगड़े-फसाद नहीं है।”