Kargil victory: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान से कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने के मौके पर ‘द्रास थंडर मोटरसाइकिल रैली’ को हरी झंडी दिखाई। देश के तीन कोनों से आठ मोटरसाइकिल सवारों की तीन टीमें कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए अखिल भारतीय मोटरसाइकिल अभियान के तहत यात्रा पर निकली हैं।
टीमें 26 जून को दिल्ली पहुंचेंगी और दो अलग-अलग रास्तों से द्रास के लिए आगे बढ़ेंगी, अभियान द्रास के गन हिल पर खत्म होगा, यह जगह कारगिल युद्ध के दौरान अपने सामरिक महत्व के लिए इतिहास में दर्ज है।
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) वाई. के. जोशी ने कहा कि “आज की मोटरसाइकिल रैली की अगुवाई 13 जम्मू कश्मीर आरआईएफ कर रही है, जो सबसे बहादुर है। बटालियन को दो युद्ध सम्मान मिले हैं। बटालियन को ऑपरेशन विजय के दौरान 37 वीरता पुरस्कार मिले थे। इनमें दो परमवीर चक्र, आठ वीर चक्र और 14 सेना पदक और ‘बहादुरों में सबसे बहादुर’ की उपाधि भी शामिल है।”