Kargil Diwas: खेल मंत्री मनसुख मांडविया कारगिल विजय दिवस पर पदयात्रा के जरिए करेंगे शहीदों को नमन

 Kargil Diwas:  खेल मंत्री मनसुख मांडविया 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को द्रास में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। इसमें 1,000 से ज्यादा युवा स्वयंसेवक, पूर्व सैनिक, सशस्त्र बलों के जवान और शहीदों के परिवार शामिल होंगे।

द्रास में होने वाली ‘कारगिल विजय दिवस पदयात्रा’ का आयोजन ‘माई भारत (मेरा युवा भारत)’ द्वारा किया जा रहा है। इस पदयात्रा में खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी शामिल होंगे।

युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, “खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में पदयात्रा में 1,000 से अधिक युवा, पूर्व सैनिक, सशस्त्र बल, शहीदों के परिवार और नागरिक समाज के सदस्य भी भाग लेंगे।”

पदयात्रा के बाद खेल मंत्री मनसुख मांडविया और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ 100 युवा वालंटियर के साथ कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे, जहां वे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

खेल मंत्री मनसुख मांडविया कारगिल वॉर मेमोरियल पर शक्ति उद्गोष फाउंडेशन की 26 महिला बाइकरों को सम्मानित करेंगे। ये महिला बाइकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से लंबी दूरी की मोटरबाइक रैली पूरी कर वहां पहुंचेंगी, पदयात्रा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि “संविधान वर्ष के अवसर पर यानी कि संविधान 75 के अवसर पर अलग-अलग पदयात्राओं के द्वारा युवाओं को विकसित भारत में जोड़ने का प्रयास हो रहा है। उस उपलक्ष्य में 26 जुलाई विजय दिन है और विजय दिवस के अवसर पर कारगिल में ‘माई भारत के यूथ’ वालंटियर के द्वारा एक पदयात्रा की जाएगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *