कंगना रनौत के शो पर पंगा, कॉपीराइट के मामले में कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक

एकता कपूर के रियलिटी शो लॉकअप स्ट्रीम होने से पहले ही इस पर रोक लग गई है। दरअसल, लॉक अप पर कॉपीराइट का उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। जिसके चलते हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट ने कंगना के शो पर एक स्टे लगा दिया है।
बता दें कि 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाले शो लॉकअप पर सनोबर बैग ने एकता कपूर, एमएक्स प्लेयर, एंडमोल शाइन पर उनके गेम शो जेल कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया है। शो को लेकर सनोबर बेग ने याचिका लगाई थी, कि लॉक अप नाम से जो शो एकता कपूर ने बनाया है उसके कॉपीराइट उनकी कंपनी प्राइड मीडिया के पास हैं। सुनवाई के वक्त कोर्ट ने एकता के शो की सारी वीडियो क्लिप, ट्रेलर और टीजर को रिकॉर्ड में लिया और जांचा। जिसके बाद बाद कोर्ट ने शो की स्ट्रीमिंग पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
कोर्ट ने शो लॉक अप का ट्रेलर भी देखा और उसे कॉपी पाया। जिसके बाद कोर्ट ने तत्काल नोटिस के साथ एक आदेश पास किया है जिसके जरिए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर शो के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। साथ ही कहा गया है कि ये जेल कॉन्सेप्ट प्राइड मीडिया का है जिसपर इसके proprietor सनोबर बेग का हक है, इसे शांतनु रे और शीर्षक आनंद ने लिखा था और 7 मार्च 2018 को कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *