Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गई, इसमें हाथी के दो बच्चे भी शामिल थे।
वन अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा घाटशिला उप-मंडल के तहत करीब 45 किलोमीटर दूर मुसाबनी के बेनियासाई गांव में हुई। वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसी झुंड के चार और हाथियों को खदेड़ दिया, जो अभी भी आसपास के इलाकों में घूम रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि चारों हाथियों को सुरक्षित खदेड़े जाने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को हादसे की जगह का दौरा किया और वन अधिकारियों को घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ” जो जानकारी के अनुसार, चार अभी भी आस-पास ही हैं, तो उनको दूसरे रास्ते भेजने के प्रयासरत हैं, उसके बाद जो मृतक हाथी हैं, उनका पोस्टमार्टम करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
डीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्रों में दिशा-निर्देशों के अनुसार बिजली के तारों को बिना देरी के ठीक करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही आसपास के इलाकों में झुंड के चार हाथियों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए अधिकारियों को उन्हें सुरक्षित भगाने का निर्देश दिया।