Jharkhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के लोगों को आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो यूपी की तरह यहां से भी ‘लव जिहाद, भूमि जिहाद’ का सफाया कर देगी।
सीएम आदित्यनाथ निरसा विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में रैली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “झारखंड ने भी तय कर लिया है कि झारखंड को लूटने वाली कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है। एक तरफ ये यहां लूट रहे हैं और दूसरे तरफ लुटेरों के सरदार वामपंथियों को सिर में उठाकर के झारखंड को पूरी तरह नक्सलवाद का गढ़ बनाने को ओर अग्रसर हैं।
यूपी में 2017 से पहले जब तक हमारी सरकार नहीं थी ये लोग कैसे करते थे। जब से डबल इंजन की सरकार बनी है न वहां पर दंगे हैं, न कर्फ्यू है, न लवजिहाद है। ये लड़ायेंगे आपको आपस में, लड़कर के कटना नहीं है, बटंगे तो कटेंगे। हमें तो एक रहना है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसके लिए भाजपा को लेकर आना है।”
बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “झारखंड ने भी तय कर लिया है कि झारखंड को लूटने वाली कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है। एक तरफ ये यहां लूट रहे हैं और दूसरे तरफ लुटेरों के सरदार वामपंथियों को सिर में उठाकर के झारखंड को पूरी तरह नक्सलवाद का गढ़ बनाने को ओर अग्रसर हैं। यूपी में 2017 से पहले जब तक हमारी सरकार नहीं थी ये लोग कैसे करते थे। जब से डबल इंजन की सरकार बनी है न वहां पर दंगे हैं, न कर्फ्यू है, न लवजिहाद है। ये लड़ायेंगे आपको आपस में, लड़कर के कटना नहीं है, बटंगे तो कटेंगे। हमें तो एक रहना है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसके लिए भाजपा को लेकर आना है।”