Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले में 50 साल के एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार कर 1.40 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गई।
सिमरिया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार रात गिद्धौर पुलिस थाना क्षेत्र के बारली टोला में मवेशियों को रखने के जगह पर छिपा कर रखी करीब 28 किलोग्राम अफीम जब्त की गई।उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में महेंद्र डांगी नाम के व्यक्ति और उसके बेटे दीपेंद्र (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिमरिया के एसडीपीओ अजय केशरी ने बताया कि “महेंद्र डांगी के जानवर बांधने वाले सेट से करीब 28 किलो अफीम अर्ध ठोस अवस्था में बरामद किया। मौके से रंगे हाथ महेंद्र दांगी और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। इसका बाजार में अनुमानित मूल्य एक करोड़ 40 लाख के आसपास होगा।”