Jaya Bachchan: एसपी सांसद जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक

Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच सदन में तीखी नोकझोंक हुई।

सांसद जया बच्चन ने सदन में कहा, “मैं कलाकार हूं, बॉडी लेंग्लेज और भाव-भंगिमाओं को अच्छे से समझती हूं सर, कृपया मुझे माफ करें, लेकिन आपका लहजा अस्वीकार्य है। हम सभी सहकर्मी हैं सर, भले आप उस कुर्सी पर बैठे हैं।”

सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन के इतना कहने पर कहा कि “जया जी, आपने बहुत नाम कमाया है। आप जानती हैं, एक्टर हमेशा डायरेक्टर के अंडर में होता है। मैं यहां जो देख रहा हूं, वह आपने नहीं देखा है, मुझे क्लास लगाने की जरूरत नहीं है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो बाहर चला गया और आप मेरा लहजा कहती हैं…।”

उसके बाद सभापति धनखड़ से विपक्षी नेताओं को बोलने की इजाजत नहीं मिलने के बाद सभी विपक्षी सदस्य वॉकआउट कर गए, विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि जब कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे बोलने वाले थे तो उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *