Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धर्मसाल बेल्ट के बाजीमाल क्षेत्र में आतंकवादियों संग हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए, यह मुठभेड़ बुधवार को शुरू हुई थी और गुरुवार को करीब 30 घंटे बाद खत्म हुई थी। इसके साथ ही आज सेना ने इन जवानों को सलामी देकर उनकी शहादत को नमन किया।
शहीदों के सम्मान ने सेना की तरफ से आर्मी जनरल हॉस्पिटल राजौरी में शुक्रवार सुबह पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इसमें सेना और पुलिस के अधिकारियों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद जवानों में कर्नाटक निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एम. वी. प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले स्पेशल फोर्स के कैप्टन शुभम, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले स्पेशल फोर्स के हवलदार अब्दुल माजिद, उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी पैराट्रूपर सचिन लॉर शामिल हैं।
इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के टॉप कमांडर क्वारी समेत दो आतंकवादियों को गुरुवार को मार गिराया था। पाकिस्तान का रहने वाला क्वारी कुख्यात आतंकवादी था। उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था। वो लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकियों में शुमार था।
पुलिस ने बताया कि लश्कर का टॉप कमांडर क्वारी पिछले साल भर से अपने साथियों के साथ राजौरी-पुंछ इलाके में सक्रिय था। उसे डांगरी और कांडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) बनाने में माहिर था।