Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे का असर रोजमर्रे की जिंदगी पर पड़ा, यहां का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया था, अगली सुबह यहां भारी कोहरा मिला।
लोगों ने बताया कि इस मौसम में सैलानियों का आना कम हो गया है। इसका असर पर्यटन पर निर्भर व्यवसायों पर पड़ा है। भारी ठंड की वजह से कई सैलानियों ने अपने कार्यक्रम में खलल पड़ने की शिकायत की।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिसंबर से अगले दो दिनों तक घाटी के ऊंचे इलाकों में कुछेक जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, चार से सात दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा।
शिकारा राइडर गुलाम हसन बाग ने बताया कि “यह सर्दी की वजह से बहुत मुश्किल होता है। यहां मतलब गर्म कपड़े पहनने है या शिकारा हम चलाते हैं। हम शिकारा वाले हैं तो यहां बहुत दिक्कत है, यहां मतलब इस वक्त अंधेरा है। धूप भी नहीं निकलती है, इसलिए बहुत मुश्किल है यहां, जब से यहां गिरता है बर्फ, तब से यहां जम जाती है लेक तो शिकारा भी उस वक्त कम से कम बंद रहता है।